उप राष्ट्रपति अथवा केंद्रीय शिक्षामंत्री करेंगे उद्घाटन, देश भर के विद्वान साहित्यकारों का लगेगा महाकुंभ

स्वतंत्रता के 75वें  वर्ष एवं रेणु को समर्पित होगा अधिवेशन, नीरज को समर्पित होगी गीत-गोष्ठी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 दिसंबर 2021 : पटना । आगामी 12-13  फरवरी को होनेवाले, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन का 41वाँ महाधिवेशन भव्य रूप में संपन्न होगा । दो दिवसीय यह महाधिवेशन भारत की स्वतंत्रता के ७५वें वर्ष और महान कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की स्मृति को समर्पित किया गया है। महाधिवेशन में बिहार के सभी ज़िलों के 10-10 प्रतिनिधियों के अतिरिक्त देश भर के अनेक विद्वान साहित्यकार भाग लेंगे और एक भव्य कवि-सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इसके उद्घाटन हेतु भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम श्री वेंकैया नायडू तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से आग्रह किया गया है। यह बातें 41वें महाधिवेशन के आयोजन के संबंध में बुधवार को, सम्मेलन-सभागार में संपन्न हुई आयोजन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए, स्वागत समिति के अध्यक्ष और पूर्व सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा ने कही। डा सिन्हा ने कहा कि सम्मेलन की कार्यसमिति और महाधिवेशन की स्वागत समिति की इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कहा कि उद्घाटन और समापन समारोहों को ऐतिहासिक रूप से भव्य और गौरवशाली बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ज़िला से अधिकतम 10 प्रतिनिधि भाग लेंगे। हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रचार और उन्नयन में मूल्यवान योगदान के लिए विदुषियों और विद्वानों को नामित सम्मानों से अलंकृत भी किया जाएगा। हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के विद्वान अध्यक्ष प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित, केंद्रीय हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा जोशी, वरिष्ठ गीतकार पं बुद्धिनाथ मिश्र, समेत अनेक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की विदुषी एवं विद्वान महाधिवेशन में भाग लेंगे। इस अवसर पर सम्मेलन की पत्रिका सम्मेलन साहित्य का महाधिवेशन विशेषांक के रूप में प्रकाशन तथा सम्मेलन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा।बैठक में सम्मेलन के उपाध्यक्ष नृपेंद्र नाथ गुप्त, डा शंकर प्रसाद, डा कल्याणी कुसुम सिंह, प्रधानमंत्री डा शिववंश पाण्डेय, साहित्यमंत्री डा भूपेन्द्र कलसी, प्रो बासुकीनाथ झा, डा पुष्पा जमुआर, ज्ञान वर्द्धन मिश्र, डा ध्रुब कुमार, जय प्रकाश पुजारी, सुनील कुमार दूबे, कुमार अनुपम, डा मेहता नगेंद्र सिंह, डा विनय कुमार विष्णुपुरी, कृष्णरंजन सिंह, डा रचना त्रिपाठी, पूनम आनंद, डा शलिनी पाण्डेय, अम्बरीष कांत, डा नागेश्वर प्रसाद यादव, डा अमरनाथ प्रसाद, पं गणेश झा, श्रीकांत व्यास, ज्ञानेश्वर शर्मा, श्याम बिहारी प्रभाकर, डा मनोज गोवर्द्धनपुरी, नीरव समदर्शी, आनंद मोहन झा, बाँके बिहारी साव, प्रवीर पंकज, चितरंजन भारती, राजेश कुमार भट्ट, डा दिनेश दिवाकर, अमित कुमार सिंह, पंकज प्रियम, डा सुलक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थे।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network