• सीएम ने  रखा गृह और सामान्य प्रशासन सहित पांच विभाग
  • डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त वाणिज्य कर, स्वास्थ्य सहित नौ विभाग 
  • डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को मिला कृषि,पथ निर्माण,राजस्वएवं भूमि सुधार सहित नौ विभाग

जदयू कोटे में 19 विभाग है। भाजपा के पास 23 विभाग हैं। मंत्रिमंडल विस्तार होने पर भाजपा कोटे के नये मंत्रियों को 23 विभागों में से कोई एक विभाग मिलेगा।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास भी नौ विभाग है जिसमें कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन मंत्रालय तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण शामिल है. भाजपा कोटे से मंत्री बने डॉ प्रेम कुमार के पास सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा पर्यटन यानी की कुल पांच विभाग शामिल है. 

जदयू के विजय कुमार चौधरी के पास कुल 6 विभाग हैं. इसमें जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क शामिल है. विजेंद्र प्रसाद यादव पांच विभागों को चलाएंगे जिसमें ऊर्जा योजना एवं विकास, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन तथा ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण शामिल है.  श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, खाद्य आपूर्ति और समाज कल्याण , संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रावैद्यिकी और अनुसूचित जातिएव जनजाति कल्याण, सुमित कुमार सिंह को विग्यान प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network