नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव बोले – दोनों सीटों पर हमने किया अच्छा मुकाबला

तारापुर में कांट के मुकाबला में राजद पर भारी पड़ा जदयू

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 नवम्बर 2021 : पटना ।  बिहार विधानसभा  के उपचुनाव में सत्तारूढ जदयू  ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर कब्जा बरकरार रखा है।  कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी की शानदार जीत हुई । वहीं तारापुर में कांटे के मुकाबला में जदयू के राजीव कुमार सिंह की जीत से सीएम नीतीश कुमार की इज्जत बची है। कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू के अमन भूषण हजारी ने  12696 वोटों से  राजद के गणेश भारती पर जीत दर्ज की है। वहीं तारापुर में जदयू  के राजीव कुमार सिंह ने  राजद के अरुण साह को 3821 मतों से हरा दिया हैं। बता दें कि शुरुआती दौर में तारापुर में राजद की बढ़त बनी हुई थी।लेकिन 19 वें चरण की गिनती  से राजद लगातार पिछड़ते चला गया । 19 वें चरण में जदयू के राजीव कुमार सिंह राजद के अरुण कुमार साह से 843 वोटों से आगे हुए। वहीं 20 वें चरण में जदयू राजद से 1594 वोटों से आगे हो गये । 25 वें राउंड तक जदयू प्रत्याशी राजद पर निर्णायक बढ़त बनाते हुए करीब 17 वोटों से आगे थे, लेकिन 26 वें राउंड में राजद प्रत्याशी को ज्यादा वोट मिले।इससे जदयू प्रत्याशी 700 वोटों से आगे रहा।  आखरी के तीन चरणों की गिनती में भी  में  जदयू ने 3821 मतों की बढ़त साथ राजद पर जीत हासिल कर ली ।           

नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव बोले – दोनों सीटों पर हमने किया अच्छा मुकाबला 

प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास तो खोने के लिए कुछ भी नहीं था। आज भी हम बिहार में 75 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में हैं। तारापुर में भी हम लोगों ने चुनाव लड़ा। मतदाता ने हमलोगों को वोट दिया, आखिरी दौर में तक  हम लोगों ने कड़ा मुकाबला किया। कुशेश्वरस्थान में अगर देखा जाए तो सहानुभूति वोट भी जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी को मिला। लेकिन कोई बात नहीं हार जीत चुनाव में चलता रहता है। हमारी पार्टी ने दोनों सीटों पर अच्छा मुकाबला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network