नागर विमानन राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने राज्य सभा में सुशील मोदी को दी जानकारी ।

यात्री क्षमता 25 लाख से बढ़ाकर 80 लाख हो जाएगा  

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अगस्त 2021 : पटना : नागर विमानन राज्यमंत्री (जनरल (डॉ)वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज राज्य सभा में सांसद श्री सुशील मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 1216.90 करोड़ की लागत से पटना हवाई अड्डे के नए घरेलू टर्मिनल भवन के निर्माण पर अभी तक 599.34 करोड़ व्यय किया जा चुका है तथा दिसंबर 2023 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक भौतिक प्रगति मात्र 26.75 प्रतिशत है। मंत्री ने बताया कि पटना हवाई अड्डे की वर्तमान यात्री व्यवस्था क्षमता 25 लाख है जो टर्मिनल भवन के पूरा होने पर 80 लाख यात्री क्षमता हो जाएगी। मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में रनवे की क्षमता प्रति घंटा 10 विमान उतरने की है जो यथावत रहेगा परंतु अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड के निर्माण के कारण व्यस्त समय में उड़ान के मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन) से बचा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network