आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 जनवरी 2024 : पटना : बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच सीएम  नीतीश कुमार ने आज कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं जेल आईजी शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया डीएम बनाया गया है. अरविंद कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

इन आईएएस अफसरों के तबादले : भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. जबकि रजनीकांत को लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम को गोपालगंज का डीएम नियुक्त किया गया है.

पटना डीएम बदले गए : बता दें कि पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है. हाल ही में चंद्रशेखर सिंह ने केके पाठक से विवाद को लेकर सुर्खियों में आए थे. वहीं अब डॉ चंद्रशेखर सिंह के स्थान पर जेल आईजी रहे शीर्षत कपिल अशोक पटना के नए डीएम बनाया गया है. चंद्रशेखर सिंह को विशेष सचिव के अलावा भी कई विभाग दिए गए हैं.

इनके भी बदले विभाग : इसके अलावा अरविंद कुमार चौधरी को प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास. कें.सेंथिल कुमार को प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग दिया गया है. पंकज कुमार पीएचईडी विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए हैं. सफीना ए.एन को अपर सदस्य राजस्व पार्षद नियुक्त किया गया है. एन. सरवन कुमार को सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network