मंगलवार शाम को चार देशरत्न स्थित संवाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक कुल 17 एजेंडो पर मोहर लगी ।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 सितम्बर 2021 : पटना : इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के 5334 पदों के सृजन की भी नीतीश कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा बिहार सरकार के नियंत्रण में आने वाले राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में 40518 प्रधान शिक्षकों के पद के लिए भी सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। बिहार में ऑनलाइन सेवा अंतर्गत एमपी के कार्यान्वयन के लिए सभी 534 अंचल 101 अनुमंडल और 38 जिलों के लिए 711 ईटीएस मशीन खरीदने के मकसद से 42 करोड़ 66 लाख रुपये की स्वीकृति नीतीश कैबिनेट ने दी है।इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को भी मंत्री परिषद ने आज अपनी स्वीकृति दी है।इस योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। बिहार में कुल 114667 वार्ड हैं और इस तरह इस पर 3512 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गौरतलब हो कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूली शिक्षा के विकास एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता जताई थी तब उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापक का संवर्ग और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन करने की घोषणा की थी। साथ ही साथ बिहार में अब जमीन की मापी में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी। नीतीश सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।बिहार में अब डिजिटल मशीन से जमीन की मापी की जाएगी।

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network