जिलाधिकारी यशपाल मीणा जिलाधिकारी ने अर्चना कुमारी को किया सम्मानित

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : नवादा : नवादा के जिलाधिकारी  यशपाल मीणा जिलाधिकारी  ने आज यहां समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में अर्चना कुमारी को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने शाल, बुके एवं पौधे देकर अर्चना कुमारी को सम्मानित किए।  नारदीगंज प्रखंड के पहड़िया  गांव की बेटी अर्चना कुमारी ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में 110 वां रैंक लाकर शानदार सफलता पाई । इनकी सफलता से जिला तथा प्रदेश दोनों को गौरवान्वित हुआ ।इसके पहले अर्चना इंडियन इकोनामिक सर्विस परीक्षा में 16 वी रैंक लाई थी। इनकी प्रारंभिक शिक्षा दशम वर्ग तक   सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर में हुई। इसके बाद 12वीं की परीक्षा आर के पुरम नई दिल्ली से पास की ।स्नातक की परीक्षा  श्री राम लेडी श्रीराम कॉलेज नई दिल्ली  एवं  जेएनयू से स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद मध्य विद्यालय डोहरा से प्रधानाध्यापक के पद पर से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी माता पार्वती देवी का स्वर्गवास हो गया है। माता के गुजरने के बाद  परिवार के कठिन परिस्थितियों में भी इन्होंने यूपीएससी की तैयारी नहीं छोड़ी और यूपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की। आज  डीआरडीए के सभागार में जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में जिले में  परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों  व प्रतिभागियों को परीक्षा में सफलता के लिए कई टिप्स दिए। प्रतिभागियों  ने कई सवाल अर्चना से किया गया जिसको उन्होंने बेहतर ढंग से सुलझाए। अर्चना कुमारी ने प्रतिभागियों को कहा कि हौसला बुलंद रखें ,मन को छोटा नहीं करें, सेल्फ स्टडी पर फोकस करें  और वैकल्पिक पेपर  का चयन ध्यान से करें ,अपने पर भरोसा रखें ।यद्यपि प्रारंभिक परीक्षा कठिन  है लेकिन लक्ष्य के अनुरूप गुणात्मक तैयारी एवं बेहतर प्रबंधन से परीक्षा में सफलता  अवश्यंभावी है।  इस अवसर पर  जिलाधिकारी यशपाल मीणा  ने कहां कि 2014 के बाद परीक्षा परीक्षा के पैटर्न में काफी बदलाव हुआ है, लेकिन एकाग्र चित्त होकर अध्ययन एवं बेहतर प्रबंधन से तैयारी करने पर सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि अर्चना युवाओं एवं युवतियों  के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो बिना बेहतर बैकग्राउंड के शानदार सफलता पाई है। उन्होंने यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को कई टिप्स दिए। जिलाधिकारी ने कहा मुकाम तक पहुंचना आसान है लेकिन मुकाम को बनाए रखना थोड़ा कठिन है। उन्होंने कहा कि जिले को कोविड-19  से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर प्रबंध किए गए। पहले काफी संख्या में कोविड-19 टेस्टिंग किया गया और फिर काफी तेजी से टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिला को कोविड के संक्रमण से स्थाई रोकथाम के लिए बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं।आज सम्मान कार्यक्रम में अर्चना के पिता और बहनों को भी शाल, बुके एवं पौधे देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने अर्चना के उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थित प्रतिभागियों को भी कहा कि यूपीएससी परीक्षा की सफलता के लिए मेरे पास आएं मैं यथासंभव सहयोग करूंगा। आज इस सम्मान कार्यक्रम में संजय कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network