जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यह अभियान  02 अक्टूबर तक चलेगा। इस मुहिम के तहत जमुई के प्रत्येक पंचायत के हर घर तक स्वच्छता का अलख जगाना है। हर घर से कूड़ा का उठाव , उसका उचित निपटान के साथ – साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। अभियान के अंतर्गत हर पंचायत में 02 अक्टूबर तक स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कुल 17 दिनों में कचरा मुक्त भारत पर आधारित  गतिविधियों को गति दी जाएगी। उन्होंने स्वच्छता को ही सिमरन इबादत और पूजा करार दिया।

डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान से अवगत कराते हुए कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक इस मुहिम का संचालन किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में भी जिले की उपलब्धि बेहतर है। श्री चौधरी ने इसके  महत्व को समझते हुए इसे आत्मसात किए जाने की अपील की। 

डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 दिनों तक जिले के 152 पंचायतों के 1310 गांवों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता मुहिम चलाया जाएगा और विशेष गतिविधियों को गति दी जाएगी। इस अभियान के तहत प्रतिदिन एक गांव का चयन किया जाएगा जहां निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के सभी पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाना है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , जिला सलाहकार  राकेश कुमार , जिला समन्वयक नीरज कुमार समेत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के मुखिया जी ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की और वांछित जानकारी को आत्मसात किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network