जिला प्रभारी मंत्री ने विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 सितम्बर 2023 : जमुई। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के नव नियुक्त प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में बैठक कर विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को वांछित निर्देश दिए।

 प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पूरे बिहार में न्याय के साथ तेजी विकास जारी है। हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ससमय जरूरतमंदों के बीच पहुंचाना हम सबों की प्राथमिकता है। यह तभी संभव होगा जब आप लोगों के साथ जनप्रतिनिधि जागरूक होंगे और साकारात्मक सहयोग देंगे। 

उन्होंने मौके पर जिला में अल्प वर्षापात को लेकर डीएम से  जमीनी हकीकत की जानकारी ली कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सड़क , शिक्षा , स्वास्थ्य , सिंचाई , पेयजल , बिजली , कृषि , खनन , उत्पाद , बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , मत्स्य व पशुपालन , श्रम , आईसीडीएस आदि विभागों की गहन समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं में प्रगति पर संतोष जताते हुए इसमें और तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने मौके पर कई चयनित लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्वीकृत दस्तावेज हस्तगत कराया।

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह , विधायक दामोदर रावत , प्रफुल्ल कुमार मांझी , विधान पार्षद अजय कुमार सिंह , डीडीसी शशि शेखर चौधरी , अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र  समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network