आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 जनवरी 2024 : हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा इस्तीफा झारखंड के निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला में ईडी  द्वारा गिरफ्तारी के पहले राज्यपाल से मिलने पहुंच गये। 10वें सम्मन पर पूछताछ में हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार परिवहन मंत्चरी एवं झामुमो उपाध्यक्ष चम्पई सोने होंगे नया सीएम हेमंत सोरेन को सीएम आवास मे ही हिरासत में रखने के आसार हैं।झारखंड में सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. ईडी की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. हेमंत सोरेन के बाद चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चंपई सोरेन को JMM विधायक दल का नेता चुना गया है. चंपई सोरेन झारखंड में ‘टाइगर’ नाम से फेमस हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जो खबरें चलाई जा रही थीं, वो काल्पनिक थीं.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि चंपई सोरेन को हमारे विधायक दल का नेता चुना गया है. हमारे सभी विधायक राजभवन गेट पर जमा हैं. हमारी मांग है कि चंपई सोरेन को आज ही शपथ दिलाई जाए, लेकिन राज्यपाल हमें मिलने का समय नहीं दे रहे हैं. बता दें कि चंपई सोरेन झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायक हैं. वह वर्तमान में परिवहन, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network