रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : छपरा । छपरा नगर के लब्ध प्रतिष्ठ विद्वान, साहित्यकार, भाषाविद, पत्रकार एवं देश के प्रथम एवं द्वितीय राष्ट्रपतियों डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विशेष सलाहकार रहे आचार्य डॉ कात्यायन प्रमोद पारिजात शास्त्री का निधन रविवार को प्रातः करीब 8:30 छपरा स्थित आवास में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। डॉ शास्त्री 89 वर्ष के थे।

देश के प्रथम एवं द्वितीय राष्ट्रपतियों के विशेष सलाहकार रहने के अतिरिक्त डॉ शास्त्री संस्कृत, हिन्दी अंग्रेज़ी, बांग्ला, मराठी समेत कई भाषाओं के विद्वान रहे हैं। उन्होंने हिन्दी पत्रकारिता में अपने योगदान के अतिरिक्त, बांग्ला एवं संस्कृत समेत कई भाषाओं में साहित्यिक रचनायें भी की थीं। उनके द्वारा लिखी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी अजातशत्रु “बाबू”, बौद्ध दर्शन, उड़ते हुए सन्यासी एवं कंदराओं की कालभैरवी जैसी कई पुस्तकें अपने समय में अत्यधिक लोकप्रिय मानी जाती रहीं।

इसके अतिरिक्त वे लखनऊ में गोमती के भी संपादक रहे और साप्ताहिक हिन्दुस्तान, धर्मयुग, दिनमान, कादम्बिनी आदि पत्र-पत्रिकाओं के लिए लंबे समय तक अपनी रचनायें लिखते रहे थे। आकाशवाणी दिल्ली, लखनऊ, पटना एवं कोलकाता के लिए उन्होंने अपना योगदान दिया था।

आचार्य विनोबा भावे के भूदान आन्दोलन में डॉ पारिजात शास्त्री ने बाबा राघवदास के नेतृत्व में पूर्वांचल में सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा भी सम्पन्न की थी।

डॉ शास्त्री के निधन पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व नगर विकास राज्य मंत्री उदित राय सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने उनके आवास पर जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की ।साथ ही उनके देश-विदेश के शुभचिंतकों एवं मित्रों ने अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बाद में डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पारिवारिक सदस्यों,नाते रिश्तेदारों के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network