रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अक्टूबर 2021 : नवादा : नवादा जिले के अकबरपुर थाने के के लेदधा पंचायत अंतर्गत आसमा-कझिया गांव के बीच चुनाव प्रचार वाहन पलट गई। गाड़ी के छत पर बैठे लेदधा गांव के 4 बच्चे की मौत हो गयी। लेधा के पंचायत समिति प्रत्याशी की गाड़ी पलटने से बच्चों की मौत हुई। इन बच्चों को नारेबाजी के लिए वाहन के चैट पर चढ़ाया गया था। हालांकि पुलिस के सहयोग से प्रत्याशी का बैनर गाड़ी से हटा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रचार वाहन पिकअप गाड़ी का ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और सड़क के किनारे पलटी मार दिया. जिसमें 3 बच्चे घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई .जबकि 1 बच्चे की मौत इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल ले जाने के रास्ते में हुई। घटना की सूचना के बाद अकबरपुर थाने से पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर सभी का शव अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया . इधर ग्रामीणों ने बताया कि प्रचार गाड़ी कझिया गांव की ओर जा रहा था।गाड़ी का ड्राइवर संतुलन खो दिया जिसमें 4 बच्चे की मौत हो गई . मरनेवालों में लेधा गांव के उपेंद्र यादव का पुत्र सौरव कुमार ,नवल पंडित का पुत्र सचिन कुमार, उपेंद्र रावत का पुत्र राजा कुमार, स्वारथ पासवान का पुत्र संतोष कुमार सभी का उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष की है. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते आसपास के ग्रामीणों जुट गए। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे छत पर बैठे थे ।प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे ।तभी वाहन पलटने से सभी की मौत हुई ।पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचते ही प्रत्याशी के परिजनों से मिलकर वाहन से बैनर पोस्टर हटवा दिया ।इससे साफ जाहिर है कि अब मामला लेनदेन कर लीपापोती का प्रयास चल रहा है। इतना तय है की मौत के शिकार मासूमों को कुछ पैसे देकर नारेबाजी के लिए प्रत्याशी के परिजनों ने रखा था । जिसकी जान तक चली गई ।कझया गांव के ग्रामीण राजीव कुमार ने एसपी से घटना के सही तरीके से जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि छोटे मासूम बच्चों को नारेबाजी के लिए रखा गया था ।जिस कारण ही वाहन पलटने से मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network