आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 नवंबर 2023 : नई दिल्ली। जन की बात सर्वे में एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस पार्टी को 62 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है । जबकि भाजपा को 100 से 122 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है। अन्य को 14 से 15 सीट मिलने का अनुमान है।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

जबकि आज तक के सर्वे के मुताबिक 80 से 100 सीटें बीजेपी को मिलने जा रही है , जबकि कांग्रेस को 86 से 106 मिल रही है । जबकि अन्य को 9 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है ।

टीवी 9 भारतवर्ष के अनुसार बीजेपी को 100 से 110, कांग्रेस 90 से 100 व अन्य 5 से 15 सीटें मिलने की उम्मीद है। पी-मार्क पोल के मुताबिक बीजेपी को 105 से 125, कांग्रेस को 69 से 81 अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने की उम्मीद है। नवभारत टाइम्स के पोल के अनुसार बीजेपी को 108 से 128, कांग्रेस को 56 से 72 व अन्य को 13 से 21 सीटें मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network