ईवीएम खराब होने के कारण मतदान कई जगह प्रभावित |

करगहर (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र में  लगभग 60 प्रतिशत के साथ ही मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ। सहायक निर्वाचित पदाधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है इस दौरान मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 7:00 बजे से दोपहर तक कतार में खड़े होकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या कम देखी गई। जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू हुआ उसमें खरहना बुथ संख्या 217 के, चंद्रभान पट्टी 138, अकोढी 142, तेंदुआ 156, पनैला 157, बैशपुरा 204, खुडहुरिया 179,गर्भे 216, पीपरा 160, बाउर226 क, रुपैठा 268, डिभिया175,लडुई विशुनपुरा144 क, पाजर294 शामिल है। प्रत्येक बूथ पर बीएसएफ के जवान उपस्थित थे प्रशासन की चाक-चौबंद ऐसी थी कि परिंदा भी वरना मार सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network