सासाराम रोहतास। 26 अक्टूबर : बिहार के बीजेपी नेताओं के लिए लोजपा के बागी उम्मीदवारों ने परेशानी खड़ी कर दी है | सोमवार को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार का अंतिम दिन था | इस दौरान झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास ने आज 4 बजे जेडीयू उम्मीदवार अशोक कुशवाहा के साथ उनके समर्थन में रोड शो किया | यह रोड शो लगभग 4 घंटे तक चला |

बीजेपी के दिग्गज नेता और बिहार में स्टार प्रचारक रघुबर दास ने सासाराम शहर में अपने रोड शो के दौरान वैश्य हावी इलाके का दौरा किया | दरअसल, बीजेपी के लिए रोहतास जिले की दो विधानसभा सीटें सबसे बड़ी चुनौती बनती दिख रही है | इनमें सासाराम और दिनारा विधानसभा सीट शामिल है | इन दोनों सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता रहे राजेंद्र सिंह और रामेश्वर चौरसिया लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं | इस कारण इन दोनों सीटों को हॉट सीट माना जा रहा है | सासाराम विधानसभा सीट से आरजेडी ने इस बार वैश्य जाति से उम्मीदवार दिया है | जबकि लोक जनशक्ति पार्टी से बीजेपी के दिग्गज नेता रामेश्वर चौरसिया चुनावी मैदान में हैं | इस सीट पर रघुबर दास का इतने लंबे समय तक रोड शो करवा कर बीजेपी गठबंधन धर्म निभाने की पहल कर रही है | रोड शो के इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता और स्टार प्रचारक निवेदिता सिंह, जेडीयू नेता सविता नटराज, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि पासवान और सरदार पप्पू सिंह, राघवेंद्र सिंह भी मौजूद थे |

रोड शो के बाद पूर्व सीएम रघुबर दास ने सासाराम विधानसभा क्षेत्र के तिलौथू में एक चुनावी सभा को संबोधित किया | इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश सरकार के बीच आपसी समन्वय से विकास की पहल पर अपनी बात रखी | दास ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि लालू यादव किसी सामाजिक कार्य के कारण जेल में नहीं है | बल्कि घोटाले के कारण झारखंड की जेल में बंद हैं | पूर्व सीएम रघुबर दास ने मतदाताओं से सासाराम विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार कुशवाहा को जीत दिलाने की अपील की |

बीजेपी के खाते की सीट पर जेडीयू ने उतारा उम्मीदवार:
रोहतास जिले की सात विधानसभा सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है | जबकि 5 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं | पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान नोखा और सासाराम सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर थे | लेकिन इस बार यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई | इससे नाराज बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए और सासाराम से चुनावी मैदान में हैं | जबकि दिनारा सीट पर लगातार सक्रिय रहे बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह दिनारा से जेडीयू के उम्मीदवार और नीतीश सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह के खिलाफ एलजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network