तकनीकी खराबी के कारण कुछ केंद्रों पर देर से शुरू हुआ मतदान |

तिलौथू रोहतास : तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के एक सौ बारह बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।इस बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मून आरिफ रहमान ने कहा कि सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान आधे घंटे देर से शुरू हुआ। हालांकि सुस्त मतदान की शुरुआत के बाबजूद धीरे-धीरे परवान चढ़ते हुए लगभग साठ प्रतिशत तक पहुंचा । इस बार महिलाओं के साथ बुजुर्गों ने भी अच्छा खासा वोट किया है। कुछ जगह पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए जहां पर गुब्बारों से मतदान केंद्र को सजाया गया था। तिलौथू क्षेत्र के बाबूगंज ,मदारीपुर सरैया, पतलूका ,विक्रम बीघा सेवही सहित कई गांव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

वही मतदाताओं की फिरकी में प्रत्याशी उलझे हुए नजर आए। साठ प्रतिशत मतदान के बावजूद शाम तक यह कयास लगाते लोग दिखे की जीत किसकी होगी। हालांकि इस बार दो पार्टियों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। हर कोई बस दो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के बीच कितने वोटों से जीत होगी ।इसकी चर्चा करते हुए दिखें।


तिलौथू से खड़े तीन स्थानीय प्रत्याशी की चर्चा इस बार चुनाव में नगण्य रही। जबकि प्रमुख दलों के प्रत्याशियों पर मतदाता मेहरबान दिखे हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त देखने को मिली। किसी भी मतदान केंद्र पर कहीं से किसी तरह अनहोनी की घटना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network