सासाराम(रोहतास)। भाजपा के वरिष्ट नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बिहार को विकास की ऊचाईयों तक ले जाने के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बनाना जरूरी है ।रोहतास जिले के सुअरा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होने कहा दस वर्षों में केन्द्र की यू पी ए सरकार ने नीतीश कुमार की सरकार को कभी मदद नहीं किया बल्कि मात्र तीन चार वर्षों से ही बिहार को भरपूर मदद मिल रहा है जिससे विकास को गति मिली है ।प्रधानमंत्री ने लालू और राजद का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि उनके 15 वर्षों के कार्यकाल में सत्ता संरक्षित अपराध होता था और बिहार में हत्या, अपहरण और लूट के कारण लोग बिहार से पलायन करने को विवश थे लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने कानून का राज स्थापित किया और गाव गाव तक सड़क पहुंचाई और घर घर तक बिजली देकर गांवों को रौशन किया ।श्री मोदी ने कहा कि जिन्होने नौकरी देकर लोगों से लाखों करोड़ों का धन कमाया वे एक बार फिर बिहार को ललचायी नजरों से देख रहे हैं।

उन्होने कहा कि पिढी बदल गयी लेकिन नौजवानों को यह याद रखना होगा कि किसने बिहार को बदहाल बनाकर रखा था ।उन्होने कोरोना संकट से निपटने में बिहार सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तेजी से कार्य कर लाखों लोगों की जिंदगी बचा ली और इलाज तथा जांच की व्यवस्था बढ़ाकर लोगों को राहत पहुचायी और आज बिहार कोरोना का मुकाबला करते हुए लोकतंत्र का पर्व मना रहा है ।श्री मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि प्रत्येक चुनाव की भांति इस चुनाव में भी भ्रम फैलाने की कोशिश की की जा रही है लेकिन बिहार का मतदाता कभी भ्रमित नहीं होता ।उन्होने कहा कि संपूर्ण क्रांति का शंख नाद करने और आजादी के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बिहार के सपूत आज देश की सीमाओं की सुरक्षा में अगली पंक्ति में हैं और उन्होने पुलवामा और गलवान घाटी में अपने शौर्य और बलिदान से देश को गोरवांवित किया है ।श्री मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग देश का संकट समाधान करने के रास्ते में बाधा खड़ी करते हैं ये लोग राफेल खरीद में बाधा उत्पन्न करने का एक मौका भी नहीं छोड़ा, ऐसे लोग किस मुँह से बिहार में वोट मांगेंगे जिस बिहार के गाव गाव का बेटा सीमा पर तैनात है और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे रहा है । उन्होने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने की प्रतीक्षा पूरे देश को थी जिसे हमारी सरकार ने हटाया उस धारा 370 को ये लोग फिर से वापस लाना चाहते हैं लेकिन किसी दबाव में सरकार इनके नापाक मंसुबो को पूरा नहीं होने देगी चाहे वे जिसकी मदद ले लें। उन्होने कहा कि अभी किसानों की आय बढ़ाने के लिए कानून बनाया गया जिसका विरोध ये किसानों के नाम पर बिचौलियों और दलालों को मदद पहुचाने के लिए कर रहे हैं जिसकी समाप्ति के लिए ही यह कानून लाया गया है! उन्होने कहा कि कोरोना काल में गरीबों के घर मुफ्त राशन पहुचाया गया, जन धान खाता के लाभार्थियों को खाते में पैसा दिया और गरीब अपने त्यौहार मना सकें इसलिए नवंबर तक उन्हें मुफ्त अनाज दिया जा रहा है ।

प्रधानमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क और नदियों पर पुल ,पावर प्रोजेक्ट, बाईपास, फ्लाई ओवर के जरिए हो रहे विकास को रेखांकित किया तो मुद्रा योजना, जीविका समूह को सहायता, मछुआरों और पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से होने वाले लाभ का भी जिक्र किया ।श्री मोदी ने कहा अनुसूचित जाति और जन जाति के आरक्षण को दस सालों के लिए बढ़ा दिया गया है और पहली बार हमने गरीब सवर्ण के लिए दस प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की।उन्होने स्वामित्व योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इसका लाभ बिहार में चुनाव के बाद मिलेगा जिससे लोगों की अनेक समस्याओं का समाधान होगा ।उन्होने गरीबों को पक्का घर, गैस चुल्हा, शौचालय और जल जीवन मिशन के तहत घर घर शुद्ध पेय जल देने की चर्चा करते हुए कहा इस विकास की गति को बरकरार रखने के लिए फिर से एन डी ए को वोट देने कि अपील की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के विरुध्द लड़ाई में केन्द्र के सहयोग से जांच और इलाज के लिए उल्लेखनीय व्यवस्था हुई और कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली ।उन्होने मुफ्त राशन, मुफ्त गैस, बैंक खाता में राशि का अंतरण, मजदूरों के लिए रोजगार ,कोरोना अस्पताल की चर्चा कीतो बजट के बढ़ते आकार और बढ़ते विकास दर की ओर लोगों का ध्यान दिलाया ।

मुख्यमंत्री ने राजद के 15 वर्षों के कार्यकाल में अपहरण, हत्या, नरसंहार की चर्चा करते हुए कहा कि लोगों को वह दिन याद रखना चाहिए जब लूट और अपराध का बोलबाला था और विकास नाम की कोई चीज नहीं थी ।श्री कुमार ने सात निश्चय पार्ट टू की चर्चा की और कहा कि पुनः मौका मिला तो जनता की ईमानदारी से सेवा करेंगे ।सभा को भाजपा के पदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ,केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह, वी आई पी अध्यक्ष मुकेश साहनी, सांसद छेदी पासवान ने भी संबोधित किया ।मंच संचालन भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी निवेदिता सिंह ने किया ।इस कार्यक्रम में एन डी ए के काराकाट के प्रत्याशी राजेश्वर राज, डेहरी के सत्य नारायण यादव, सासाराम के अशोक कुमार, चेनारी के ललन पासवान, करगहर के वशिष्ट सिंह, नोखा के नागेन्द्र चंद्रवंशी और दिनारा के जय कुमार सिंह मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network