उपराष्ट्रपति चुनाव , छह अगस्त को होगा मतदान

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2022 : दिल्ली : दिल्ली में आज बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी , केंद्रीय मंत्री अमित शाह , नितिन गडकरी , राजनाथ सिंह , भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान किया. 18 मई 1951 को जगदीप धनखड़ का जन्म हुआ था। धनखड़ का चयन आईआईटी, एनडीए और आईएएस में हुआ लेकिन उन्होंने वकालत को तरजीह दी. वो राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। साल 1989 में धनखड़ ने पहली बार सियासत में कदम रखा और जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड वोटों से जीतकर संसद पहुंचे।जगदीप धनखड़ राजस्थान की जाट समुदाय से आते हैं और राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जगदीप धनखड़ झुंझुनूं से जनता दल के सांसद चुके गए थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया और अजमेर से वो कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े हालांकि इस चुनाव में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद साल 2003 में धनखड़ ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और अजमेर के किशनगंज से विधायक चुने गए. धनखड़ सिर्फ नेता ही नहीं है वो सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील भी हैं.

https://youtu.be/P_MU5gk5YkA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network