आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अगस्त 2022 : दिल्ली : इनकम टैक्स रिटर्न भरने करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई यानी रविवार थी। पिछले साल के लिए कल इनकम टैक्स रिटर्न भरने का अंतिम दिन था। कल रविवार भी था। रविवार को तो सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने फैसला लिया था कि 31 जुलाई 2022 को रविवार होने के बावजूद देश भर के आयकर सेवा केंद्र खुले रहेंगे। इस बारे में आयकर विभाग की नियामक इकाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड CBDT से आदेश जारी हुआ था।

आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दिन रात 11 बजे तक 67.97 लाख से अधिक रिटर्न जमा किए जा चुके थे। अंतिम एक घंटे में तो 4.50 लाख से भी ज्यादा रिटर्न दाखिल किए गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए शनिवार तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे। इसके पहले 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके थे। रविवार को रात 11.59 तक कुल कितने रिटर्न दाखिल हुए हैं, इसका आंकड़ा अभी तक घोषित नहीं हुआ है। लेकिन रात 11 बजे तक का आंकड़ा आ गया है। इसके मुताबिक तब तक 5.78 करोड़ रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।

वित्त वर्ष 2020-21 या कहें कि असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाई गई थी। इस दौरान कुल 5.89 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे। इस साल अभी तक कुल 5.78 करोड़ रिटर्न जमा हुए है ।

इनकम टैक्स रिटर्न देर से भरने का कितना है लेट फाइन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की अंतिम समय सीमा तय की हुई है। डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स से लगातार यह अनुरोध करता रहा है कि वे विलंब शुल्क के बोझ से बचने के लिए निर्धारित समय के भीतर रिटर्न जमा कर दें। जिन्होंने कल तक रिटर्न दाखिल नहीं किया, उन्हें अब रिटर्न फाइल करते वक्त जुर्माना लगेगा।

इस समय भारत का आयकर कानून इंडिविजुअल्स को समय सीमा समाप्त होने के बाद भी आईटीआर दाखिल करने की अनुमति देता है। लेकिन समय सीमा के बाद दाखिल किए गए ITR पर लेट फाइन लगता है। इंडिविजुअल्स के लिए नियम यह है कि अगर आईटीआर 31 जुलाई के बाद फाइल की गई है, तो 5,000 रुपये की लेट फाइलिंग फीस लगेगी। यह लेट फाइलिंग फीस धारा 234F के तहत ली जाएगी। छोटे करदाताओं के लिए जिनकी कर योग्य आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं है, आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा से चूकने पर 1,000 रुपये का फाइन लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network