रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 दिसंबर 2021 : संझौली(रोहतास)। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र संझौली में दिव्यांग बच्चों का खेलकूद , संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। चित्रांकन में बालक अमित कुमार , मध्य विद्यालय जिगनी वर्ग छह के बालिका वर्ग म सोनी कुमारी , गौरी शंकर मध्य विद्यालय संझौली वर्ग पांच प्रथम स्थान में प्राप्त किया। संगीत में छात्रा शंकर शर्मा , मध्य विद्यालय गंगाजल मठ वर्ग आठ के छात्रा ने प्राप्त किया। वहीं सुई धागा दौड़ में पंकज कुमार , गौरी शंकर मध्य विद्यालय संझौली वर्ग 8 व बालिका पूजा कुमारी , मध्य विद्यालय जिगनी वर्ग 8 ने प्रथम स्थान पाकर अपना पहचान बनाया।

म्यूजिक चेयर में बालक अजय कुमार मध्य विद्यालय जिगनी वर्ग आठ व बालिका रिंकी कुमारी , उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमैनी वर्ग 8 ने प्रथम स्थान पर डंका बजाया ।जिलेबी दौड़ में बालक प्रतियोगिता में पंकज कुमार , गौरी शंकर मध्य विद्यालय संझौली वर्ग 8 व बालिका सोनी कुमारी , मध्य विद्यालय समहुता वर्ग 8 ने प्रथम स्थान पर डंका बजाया। वही निंबू चम्मच प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शंकर शर्मा मध्य विद्यालय गंगाजल मठ वर्ग 8 एवं एवं बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी गौरीशंकर मध्य विद्यालय संझौली वर्ग 8 ने प्रथम स्थान पर पताका फहराया। सैक रेस प्रतियोगिता में बालक अजय कुमार , मध्य विद्यालय जिगनी वर्ग आठ व बालिका सोनी कुमारी , गौरी शंकर मध्य विद्यालय संझौली वर्ग पांच ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।

उक्त अवसर पर शिक्षक कमलेश कुमार , चंदन मिश्रा , धनेश दत्त , उदय प्रताप नारायण , शिक्षा सेवी जाफर हुसैन सहित दर्जनभर शिक्षक उपस्थित थे।

https://youtu.be/5txTtsH-EfY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network