रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। 20 मार्च को अंशुल क्रिकेट एकेडमी दानापुर में दिल्ली क्रिकेट लीग के ट्रायल में काराकाट प्रखंड के गोडारी निवासी अनिल प्रताप सिंह के दो पुत्र विशाल कुमार अंडर 16 व प्रिंस कुमार उर्फ कुणाल का अंडर 14 में चयन हुआ था । इनके चयन से पूरे परिवार सहित ग्रामीणों व साथी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है ।विशाल कुमार व प्रिंस कुमार उर्फ कुणाल कुमार 12 अगस्त से दिल्ली में शुरू हो रहा कैप में हिस्सा लेने के लिए नौ अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।विशाल व कुणाल लगभग 15 दिनों के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो रहे है जहां पर 12 अगस्त से इनलोगो का कैम्प शुरू हो जाएगा।विशाल कुमार व प्रिंस उर्फ कुणाल कुमार बुढ़वल स्थित रियल चैंपियन क्रिकेट एकेडमी बुढ़वल में रेगुलर प्रैक्टिस करते है । विशाल कुमार व प्रिंस उर्फ कुणाल कुमार द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज स्कूल के छात्र है । दोनो चयनित खिलाड़ी के पिता अनिल प्रताप सिंह व माता सुनीता देवी ने कहा कि हम सभी पूरे परिवार को बहुत खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे चयनित होकर दिल्ली खेलने के लिए जा रहे है । क्रिकेट इन दोनो का पसंद है और इंडियन टीम में सलेक्ट होना इनलोगो का लक्ष्य है । दोनो बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी खूब रुचि रखते है । रियल चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि दोनो बच्चे शुरू से ही मेहनती है ।सुबह शाम एकेडमी में आकर जमकर पसीना बहाते थे । कड़ी मेहनत और लगन के साथ प्रैक्टिस करते थे । इन दोनो के चयन से पूरे एकेडमी में खुशी का माहौल है । हम सब चाहते है कि ये दोनों बच्चे और आगे बढ़े । और अपने देश के टीम में शामिल होकर हमसब का मान सम्मान बढ़ाये । हमसब को उम्मीद है कि ये दोनों बच्चे दिल्ली में भी अपनी परचम लहराकर आएंगे । इनदोनो के चयन पर चाचा रंजन सिंह,बिपिन सिंह,जैक सिंह,एकेडमी के ट्रेनर आशुतोष सिंह,साथी खिलाड़ी नफीस अंसारी,आशुतोष मिश्रा उर्फ मन्टू,अंशु, दीपक, सिद्धार्थ कुमार,बंशी कुमार,आकाश, अमन राज, पवन, अंकुर, अमन, गोल्डेन, गौरव, मनजीत, बिट्टू, मुकेश, रोहित,रियांशु,अंकित,मनीष,राज,रुद्र,विकास कुमार,गौरव कुमार सहित अन्य साथी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network