रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। स्थानीय पांवर सब स्टेशन के पीछे स्थित मैदान मे सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम पुलिस पब्लिक का संबंध मधूर हो इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका अगुवाई थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने तथा संचालन दीपक चौबे ने की ।कार्यक्रम का उद्घाटन एएसपी संजय कुमार तथा एसएसबी के असिस्टैंट कमांडेंट अभिषेक कुमार व इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने की। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस अपने कार्यो मे व्यस्त रहती हैं जिसके कारण पब्लिक से दूरी बनने लगती है। दूरी को दूर करने के लिए तथा पब्लिक व पुलिस का संबंध बना रहे तथा एक दूसरे के करीब रहे। इस उद्देश्य से समय-समय पर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्ली व नौहट्टा के बीच फूटबाल मैच खेला गया जिसमे नौहट्टा की टीम की 3-0 से विजयी हुआ। दोनो पक्षों के खिलाड़ियों को अधिकारियों द्वारा शिल्ड व ट्रैकसुट से सम्मानित किया गया। मौके पर एसआई पवन सिंह भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह उपप्रमुख विनय कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह पूर्व प्रमुख राजेश्वर प्रसाद उज्ज्वल दुबे संजय सिंह उम्मत रसूल सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network