रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : रविवार को नगर चैंपियन ट्रॉफी में जूनियर व सीनियर के बीच मुकाबला देखने को मिला। आज के मैच में प्रथम पाली में जूनियर टीमों को खेलने के लिए बुलाया गया। यह मैच प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हुआ। जूनियर खिलाड़ियों का मैच देखने के लिए लोगों का हुजूम एवं उत्साह देखने को मिला। आज जूनियर टीम का मुकाबला वार्ड नंबर 7 ए व 7 वी के बीच था। जिसमें 7ए ने टॉस जीतकर 7 वी को बैटिंग करने के लिए बुलाया। 7 वी बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 72 रन बनाया तथा जीत के लिए 73 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन 7ए, 8 ओवर में 60 रन ही बना सका और यह मुकाबला 7ए 12 रनों से हार गया। वहीं सीनियर खिलाड़ियों का मैच दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ। आज के मुख्य अतिथि शालिग्राम सिंह सुप्रसिद्ध अधिवक्ता व सरकारी वकील जीपी थे, तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर हनुमान चालीसा यज्ञ कमेटी के केश्वर सिंह, चंद्रदेव सिंह एवं नगरपालिका के सहायक राहुल थे। उपस्थित सभी लोगों ने दोनों पक्ष के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि शालिग्राम सिंह ने कहा कि, खेल स्वस्थता का प्रतीक है। इससे समाज स्वस्थ रहता है। छुट्टी का दिन होने के कारण आज लोगों की संख्या बहुत अधिक मात्रा में थी। इसके बाद आज के अंपायर प्रिंस एवं अंकुर ने दोनों टीमों के कप्तान को बुलाया तथा टॉस किया। जिसमें वार्ड नंबर 25 ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। वार्ड नंबर 25, 15 वे ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गया तथा जीत के लिए वार्ड नंबर 33 को 111 रन का लक्ष्य दिया।वार्ड नंबर 33 की बल्लेबाजी बहुत निचले क्रम की रही उसके सभी खिलाड़ी 13 ओवर में मात्र 40 रन पर आउट हो गए इस प्रकार वार्ड नंबर 25, 70 रनों से इस मैच को जीत गया। मैच के ऑनलाइन स्कोरर केडी एवं पेपर स्कोरर आदित्य थे। मौके पर मुन्ना सिंह, क्रांति, मनोज झा, राकेश, सोनू ,मुरली, निशांत, राजेश के अलावा हजारों दर्शक एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network