लायंस क्लब का मूल उद्देश्य है निःस्वार्थ सेवा जिसके लिए सभी सदस्य सदैव तत्पर रहते है : रोहित वर्मा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : सोमवार 08 मार्च 2021 रोहतास ज़िला मुख्यालय सासाराम में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर रोहतास ज़िला प्रशासन के द्वारा 12 किलोमीटर मैराथन रेस का आयोजन फ़ज़लगंज स्टेडीयम में जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार एवं सदर एस॰डी॰एम॰ श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में कराया गया। इस कार्यक्रम में 2018 के कॉमनवेल्थ खेल की स्वर्ण पदक विजेता सह जमुई विधायिका सुश्री श्रेयसि सिंह मुख्य अतिथि थी। इस रेस में 183 पुरुष एवं 87 महिलाओं ने हिस्सा ले कर रेस को ऐतिहासिक बनाया। श्रेयसी सिंह कहा की मैराथन दौड़ से धावकों को खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा की यह कार्यक्रम माँ ताराचंडी की धरती पर ऐतिहासिक रहा तथा लोगो के बीच छुपी प्रतिभाओ को उभारने के उद्देश्य से आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों को जलपान उपलब्ध कराया। जलपान का प्रबंध मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को ध्यान में रखते हुए किया गया था। जैसे ही धावक १२ किलोमीटर की मैराथन को पूर्ण करने फजलगंज स्टेडियम में पहुंचे लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत ज़ोरदार कर्तलध्वनि से किया तत्पश्चात कूलिंग डाउन अवधि के बाद सभी प्रतिभागियों को नुम्बु एवं नमक का घोल दिया गया ताकि धावकों को निर्जलीकरण की समस्या न हो। उसके बाद उन्हें ग्लूकोज़, केला , बबलगम ,टॉफी, एवं मिनरल वाटर उपलब्ध कराई गयी ताकि किसी भी धावक को कमज़ोरी की शिकायत न हो। पुरे समय में जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त एम्बुलेंस लायंस क्लब के सदस्यों के संपर्क में था ताकि किसी भी आपातकालीन स्तिथि में प्रशिक्षित चिकित्सको से उपचार कराया जा सके। साथ ही दूसरे जिलों से आये हुए धावकों को मैराथन पूर्ण होने के बाद लायंस क्लब के सदस्यों ने अपने मोबाइल फ़ोन से उनके घर बात भी करवाया ताकि उनके घर में किसी प्रकार की चिंता न हो पाए।

लायंस क्लब ऑफ सासाराम के अध्यक्ष सह रीजन चेयरपर्सन लायन MJF रोहित वर्मा ने कहा की लायंस क्लब का मूल उद्देश्य है निःस्वार्थ सेवा जिसके लिए सभी सदस्य सदैव तत्पर रहते है। लायंस क्लब ऑफ सासाराम वर्ष 1966 से ही सासाराम एवं पुरे रोहतास जिला के उन्नीसो प्रखंडों में अपने निःस्वार्थ सेवा के लिए जाना जाता है। लायंस क्लब ऑफ सासाराम , सासाराम शहर में भी विभिन्न स्थायी परियोजनाओं को चलाते आया है, जिससे शहर के नागरिको को निरंतर लाभ मिलते आया है एवं भविष्य में भी लायंस क्लब ऑफ सासाराम के सदस्य इसी तत्परता से सेवा का कार्य करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , पी॰आर॰ओ॰गौतम कुमार , डॉक्टर दिनेश शर्मा , अक्षय कुमार , मार्कण्डेय प्रसाद , डॉक्टर मिराजूल इस्लाम , राकेश रंजन मिश्रा , विजीत कुमार बंधुल, कृष्णा कुमार , किशोर कुमार कमल , पवन कुमार प्रिय, रजनीश पाठक , समरेंद्र कुमार , अरविंद भारती , संजय कुमार , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , गिरीश चंद्रा , किशन चंद्रा , डॉक्टर गिरीश मिश्रा , रजनीश कुमार पाठक , संजय मिश्रा , डॉक्टर राकेश तिवारी , डॉक्टर विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , नीरज कुमार , सुभाष कुमार कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह , प्रशांत कुमार, धनंजय सिंह , धनेंद्र कुमार , डॉक्टर सरोज कुमार , डॉक्टर के॰पी॰सिंह , अंजनी कुमार राय , कुमार विकास प्रकाश , निलेश कुमार , अनिल कुमार शर्मा , रविंद्र कुमार , आनंद सिंह , श्याम सुन्दर जयसवाल , अंजनी कुमार , धनंजय कुमार , चंदन राय, डॉक्टर जावेद अख़्तर , एवं सुनील कुमार ने श्रमदान कर योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network