रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जुलाई 2021 : सासाराम। कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को रोहतास जिले के 138 केंद्रों पर एकदिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सभी केंद्रों के लिए कुल 25000 लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसके शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति के लिए डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार सहित जिले के कई वरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत टीकाकरण केंद्रों का पूरे दिन जायजा लेते रहे।

इस संदर्भ में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में लोगों के उत्साह में कमी को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 138 जगहों पर एक दिवसीय टीकाकरण केंद्र बनाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा उपस्थित सभी लोग निसंकोच टीका लेने की होड़ में उत्सुक दिखे। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, प्रभावशाली व्यक्ति एवं सामाजिक संगठनों ने लोगों को जागरूक करने में पूरा सहयोग किया तथा सभी केंद्रों ने अपने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया है।

डीएम ने कहा कि जिले के कई वरीय अधिकारी टीकाकरण केंद्रों का लगातार मॉनिटरिंग करते रहे तथा सभी केंद्रों से एक दिवसीय टीकाकरण अभियान के सफल होने की खबरें मिल रही है। वहीं आम लोगों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि सभी योग्य जिले वासी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें जिससे संक्रमण से लड़ने की क्षमता को बढ़ाया जा सके। टीके से संबंधित किसी भी भ्रांतियां एवं अफवाहों से दूर रहे तथा अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network