रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 अप्रैल 2021 : सासाराम। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को संक्रमित मरीजों के चिकित्सीय सलाह हेतु कई चिकित्सकों के दूरभाष नंबर जारी किए। कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति एवं संक्रमण से बचाव हेतु आमजन 10 बजे पूर्वाहन से 5 बजे अपराहन तक चिकित्सकों के दिए गए नंबर पर फोन कर डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं। कोविड-19 से संबंधित किसी भी तरह के चिकित्सीय सलाह के लिए आप डॉ पी के सिंह दूरभाष संख्या-6299978535, डॉ इरफान अनवर दूरभाष संख्या-7004795070, डॉ महेरा इरूम दूरभाष संख्या-8250543577, डॉ संजय आनंद दूरभाष संख्या- 9431031779, डॉ पीयूष रोएस दूरभाष संख्या-6201417845, डॉ केएन तिवारी दूरभाष संख्या-7992307293, डॉ अमित कुमार दूरभाष संख्या-9955683110 एवं डॉ अजय कुमार दूरभाष संख्या-9771259810 से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावे कोविड-19 से संबंधित आम जनों की समस्या के समाधान एवं मुफ्त चिकित्सीय परामर्श हेतु जिला प्रशासन ने विशेषज्ञ का एक विशेष मोबाइल नंबर- 8863826933 भी जारी किया है। जिसके माध्यम से लोग फोन कर अथवा व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर चिकित्सीय सलाह आसानी से ले सकते हैं। वहीं जिलेवासी किसी भी आपात स्थिति में जिला कॉल सेंटर नंबर 1950, लैंडलाइन नंबर- 06184222217 एवं 06184222218 पर भी संपर्क स्थापित कर जानकारी एवं मदद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network