रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। कोरोना वैक्सीन जनमानस के लिए जीवनरक्षी दवा है । उक्त बातें ग्राम पंचायत सूर्यपुरा के परामर्शी समिति अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहीं । अहमद ने अपने प्रखंड क्षेत्र के समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन ही समस्त जनमानस के लिए जीवनरक्षी दवा है । आप सब निःसंकोच होकर वैक्सीन ले । इसमें किसी भी तरह का संदेह ना करें । आप सब निर्भीक होकर बिना डर भय के वैक्सीन ले । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर कोरोना को इस देश से भगाना है तो वैक्सीन लेना जरूरी है । आप सब आगे आकर सरकार के इस महाअभियान में शामिल होकर संकल्प लेते हुए इस देश से कोरोना को जड़ से भगाए । साथ ही साथ उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी कार्य के आप सब घर से बाहर न जाए । अगर किसी प्रकार की कोई आवश्यकता बनती है तो आप सब घर से बाहर निकलते वक्त अपने चेहरे पर मास्क साथ में सेनीटाइजर एवं 2 गज की दूरी बनाकर रहे । और सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को अक्षरसह पालन करें । और अपने साथ साथ अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें भी जागरूक कर वैक्सीन जरूर दिलवाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network