पहली बैठक 18 मई को होगी, जिसमें 9 राज्यों के 46 जिलों के डीएम मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी बैठक 20 मई को होगी, जिसमें 10 राज्यों के 54 डीएम मौजूद रहेंगे.

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : दिल्ली । कोरोना की महामारी से बचाव और नियंत्रण को लेकर  पीएम नरेन्द्र  मोदी अब 18 और 20 मई को 100 डीएम  के साथ बैठक करेंगे । सीएम भी बैठक में मौजूद रहेंगे । भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक कोरोना पर जिलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक दो दिन होगी. पहली बैठक 18 मई को होगी, जिसमें 9 राज्यों के 46 जिलों के डीएम मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी बैठक 20 मई को होगी, जिसमें 10 राज्यों के 54 डीएम मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के साथ जिलाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

देश में कोरोना की महामारी  और  नए मामले  बढ़ने के बाद संक्रमितों की संख्या 2.37 करोड़ हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,62,727 नए मामले सामने आए हैं और 4,120 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 3,52,181 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में 4,120 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मामलों की संख्या अब 2,37,03,665 हो गई है जबकि 2,58,317 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या 37,10,525 है जबकि 1,97,34,823 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 17,72,14,256 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

भारत में इसी महीने 7 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 4,14,188 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए थे.  महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना उन 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोरोना संक्रमण के रोजाना आ रहे नए मामलों में अब कमी आ रही है.दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,62,727 नये मामलों में से 72.42 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान भी इन 10 राज्यों की सूची में शामिल हैं. महाराष्ट्र से एक दिन में 46,781 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 43,529 जबकि कर्नाटक में 39,998 नये मामले दर्ज किए गए. भारत में 37,10,525 मरीज उपचाराधीन हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network