आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 दिसंबर 2021 : सासाराम : ओपनिंग एड्रेश कैम्प कैमेंडेंड कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी एवम डीजी कैम्प कमांडेंड विक्रम सुब्रमण्यम द्वारा बताया गया। कैडेटों को बताया गया की कैंप के दौरान एकता और अनुशासन में रहना है, और यह कैंप 6 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक कैंप चलेगा और इस कैंप के दौरान ड्रिल,क्लास, मैप रीडिंग ,फायरिंग , खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम,गार्ड ऑफ ऑनर लाइन एरिया कंपटीशन कैडेटों का कराया जाएगा , ट्रेनिंग दिया जाएगा और कंपटीशन में जो कॉलेज और स्कूल जीतेगा उन सारे कैडेटों को प्राइस दिया जाएगा। इस कैंप के दौरान लगभग 600 कैडेट शामिल हैं , ये कैडेट 5 बिहार बटालियन आरा, 6 बिहार बटालियन गया ,27 बिहार बटालियन गया, 30 बिहार बटालियन बक्सर,38 बिहार बटालियंस बिहार शरीफ और 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम रोहतास एंड कैमूर के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के सभी कैडेट्स इस कैंप के दौरान शामिल है।

इस कैंप में आए हुए एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन शंभूनाथ सिंह,कैप्टन महेश प्रसाद , सेकंड ऑफिसर चंदन कुमार ,थर्ड ऑफिसर रोहित, कुमार केयरटेकर जय प्रकाश कुमार रंजन,थर्ड ऑफिसर माला सिन्हा, सूबेदार मेजर मनोज कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार डी.बी चंद , बीएचएम चंद्रमोहन , सिविल स्टाफ एवं आर्मी स्टाफ का इस कैंप को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस तरह ट्रेनिंग 15 दिसंबर 2021 तक चलेगा ।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network