शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर कुल लगभग दस हजार से अधिक परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में होंगे शामिल

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा बिक्रमगंज के 12 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से शुरू होगी । बिक्रमगंज के कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार से अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी । यहां के सभी परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ महिला परीक्षार्थी होंगी । बिक्रमगंज के ए एस कॉलेज में 825 , इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज में 1240 , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1559 , डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज में 867 , पटेल कॉलेज घुसियां खुर्द में 831 , हाई स्कूल तेंदूनी में 660 , डीएवी पब्लिक स्कूल सेमरा में 959 , द डीपीएस धावां में 679 , विन्यदा एकेडमी में 685, प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल में 428 , वीर कुंवर राज बहादुर सिंह कॉलेज में 705 , डीएवी तेंदुनी में 573 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी । भूमि सुधार उप समाहर्ता मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दो – दो स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा दो उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है । उन्होंने बताया की स्थानीय प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कटिबद्ध है । सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, तथा कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केंद्राधीक्षक को भी निर्देश जारी किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network