अकोढ़ीगोला प्रखंड अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार करहगर प्रखंड काराकाट प्रखंड किशनगंज कैमूर कोचस प्रखंड खगरिया गया गोपालगंज चेनारी प्रखंड जमुई जहानाबाद डेहरी अनुमंडल डेहरी प्रखंड तिलौथू प्रखंड दरभंगा दावथ प्रखंड दिनारा प्रखंड नवादा नालंदा नासरीगंज प्रखंड नोखा प्रखंड नौहट्टा प्रखंड पटना पश्चमी चम्पारण पूर्णिया बक्सर बांका बिक्रमगंज अनुमंडल बिक्रमगंज प्रखंड बिहार बेगूसराय भागलपुर भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मुजफ्फरपुर मोतिहारी राजपुर प्रखंड रोहतास जिला रोहतास प्रखंड लखीसराय वैशाली शिओहर शिक्षा शिवसागर प्रखंड शेखपुरा संझौली प्रखंड समस्तीपुर सहरसा सारण सासाराम अनुमंडल सासाराम प्रखंड सिवान सीतामढ़ी सुपौल सूर्यपुर प्रखंड

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्य मंत्री जीतनराम माँझी के विद्यालयों को पुनः संचालित करने के बयान पर ले संज्ञान : सैयद शमायल अहमद।

ByRohtas Darshan

Dec 17, 2020

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माँझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विद्यालयों को संचालित करने की गुहार लगायी है जिसका समर्थन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने पुरज़ोर तरीक़े से किया है और इस प्रस्ताव पर अविलम्ब संज्ञान लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगायी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा की विद्यालयों को बंद रखने से पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है और ज़्यादातर बच्चे शिक्षा के लिए तड़प रहे है। ऑनलाइन पठन पाठन पूरी तरह से विफल हो चुकी है जिसके अनेको उदाहरण अभिभावक एवं विद्यार्थीगण स्वयं दे सकते है। अब यदि विद्यालय को खोलने में विलंब हुआ तो विद्यार्थियों की शिक्षा पूरी तरह से बाधित हो जाएगी और सभी विद्यालयों के शिक्षक , शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी पूरी तरह से बेरोज़गार एवं भुखमरी के शिकार हो जाएँगे जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार के ऊपर होगी। इसके बाद उन सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारियों के पास आंदोलन के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा की सभी विद्यालय संचालक अभी तक राज्य सरकार के ऊपर विश्वास करते हुए सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को वेतन दे रहे है परंतु स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रही है। जब केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया है तो विलम्ब किस बात की है ? यदि बच्चों को कोरोना होना होता तो विधानसभा चुनाव , बाज़ार , सिनेमा हॉल , होटेल , धार्मिक स्थल , यातायात , कार्यालय , विवाह समारोह इत्यादि के खुलने से क्यूँ नहीं हुआ ? क्या ये सभी अभिभावक इन सभी जगहों में जाने के बाद अपने घर नहीं जाते है यदि घर जाने के बाद भी किसी बच्चे को कोरोना नहीं हुआ है तो क्या कोरोना सिर्फ़ विद्यालयों में छिपा हुआ है की विद्यालय जाते ही बच्चों को कोरोना हो जाएगा।

हमलोगो ने सरकार के कोरोना सम्भंधित बयान को हास्यास्पद समझते उस पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझा है परंतु अब पानी सर से ऊपर जा रहा है । क्या शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी आपके राज्य के नागरिक नहीं है ? सरकार का उदासीन रवैया अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network