रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 सितम्बर 2021 : दिनारा,/रोहतास : प्रखंड मुख्यालय दूर ग्रामीण अंचल में शिक्षा की ज्योति बिखरने वाला रामनरायण साह सर्वोदय महाविद्यालय गंजभड़सरा जहां इंटरमीडिएट एवं स्नातक के तीनों संकाय में लगभग 2000 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। जहां पर लगभग 50 शिक्षक एवं 80 शिक्षकेत्तर कर्मी कार्यरत है। विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता की वजह से कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी महाविद्यालय शासी निकाय के प्रस्ताव का अनुमोदन एवं अपनी लम्बित वेतन भुगतान को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रशासनिक भवन के समक्ष आमरण अनशन पर जाने का निर्णय ले चुके हैं। महाविद्यालय के प्रो वीरबहादुर सिंह ने बताया कि गत 22 नवम्बर 2020 को महाविद्यालय शासी निकाय द्वारा वितीय अनियमितता को लेकर प्रभारी प्रचार्य नन्द कुमार सिंह को हटाकर डॉ द्वारिका प्रसाद गुप्ता (वाणिज्य विभाग )को प्रभारी प्रचार्य नियुक्त किया गया।इस प्रस्ताव का अनुमोदन हेतु वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा गया।जो अभी तक लम्बित है। इसको लेकर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने 09 अगस्त 2021 को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना दिया। इसको लेकर कुलपति महोदय द्वारा महाविद्यालय शासी निकाय के प्रस्ताव का शीघ्र अनुमोदन का आश्वासन दिया गया।परन्तु यह कार्य अभी तक नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी अपनी शासी निकाय के फैसले का अनुमोदन, वितीय अनियमितता की जाँच, एवं लम्बित वेतन भुगतान सम्बन्धी तीन प्रमुख मांगों को लेकर पुनः 06 सितम्बर2021 से विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष आमरण अनशन पर रहने का निर्णय किया है।

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network