आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2023 : मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी के विरोध में विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र संगठनों द्वारा शुरू की गई तालाबंदी व वेमियादी हड़ताल खत्म करने की घोषणा कुलपति द्वारा कर दी गई है। ज्ञात हो कि इस हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय में कई दिनों से शैक्षणिक कार्य, परीक्षाएं सहित सभी कार्यकलाप ठप हो गई थीं।

कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों को सुधारना है और हड़ताल के चलते परीक्षाओं और शैक्षिक कार्यों पर असर पड़ रहा था। इसके मद्देनजर उन्होंने तमाम छात्र नेता, शिक्षक और कर्मचारियों से इस मामले में वार्ता कर कहा कि वे अब धरना प्रदर्शन और हड़ताल खत्म करें। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से यह सहमति बनी कि 11 अक्टूबर को जेपी जयंती होने वाली है और इसके बाद 12 अक्टूबर से विश्वविद्यालय में सभी काम सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। वहीं आंदोलनकारियों ने कहा किबीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्वायत्तता पर हमले के खिलाफ यह एक संघर्ष का समापन है। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए साझा संघर्ष किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network