संत पॉल स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते कैश प्राइज, मेडल्स और सर्टिफिकेट

सासाराम, 21 जनवरी। संत पॉल स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुवार को बुक बकेट एजूकेशनल सर्विस द्वारा लॉक्डाउन से पूर्व लिये गये लिखित परीक्षा में बाजी मारकर ढेरों मेडल्स, सर्टिफिकेट एवं कैश प्राइज जीता। विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने अव्वल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। कंपटीशन से विद्यार्थियों का शैक्षणिक मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही स्टेट और नेशनल लेबल के आयोजित प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होने का अवसर मिलता है। जिसे विद्यार्थियों को चूकना नहीं चाहिए। निजी कंपनी द्वारा आयोजित विद्यालय स्तरीय इंग्लिश स्कॉलर चैम्पियनशिप की परीक्षा संत पॉल स्कूल के वर्ग द्वितीय के छात्र वेंकटेश त्रिवेदी, पुष्कर आनंद, तृतीय के छात्र आस्था अनुराग, चतुर्थ के छात्र सत्यम स्वप्निल, भार्गव सिंह, पांचवीं की छात्रा अयाना सिंह, छठवीं के छात्र रामा त्रिवेदी एवं सातवीं की छात्रा रिमझिम सिंह ने पाँच सौ रूपये कैश प्राइज के साथ प्रशस्ति-पत्र प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। जबकि इसी विद्यालय की छात्रा साम्भवी श्रीवास्तव, ख्याति गुप्ता, रचित वर्मा, अंबर आनंद, अक्षत राज, रुद्र दूबे, चाहत तिवारी, प्रणव आदित्य एवं श्वेता सिंह ने बेस्ट पाॅरफारमर के लिए मेडल्स झटकने में कामयाबी पायी है। विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा, कंपनी के एरिया मैनेजर प्रशांत कुमार एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network