आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 दिसंबर 2023 : सासाराम। जूनियर संत पॉल स्कूल के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विद्यालय के मंच से सांता क्लाज बन जिंगल बेल… पर ठुमके लगाकर क्रिसमस फेस्टिवल का आगाज कर दिया। मदर मैरी व क्रिसमस ट्री के इर्द-गिर्द सांता बने नन्हे विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों को गिफ्ट देकर प्रेम, शांति व सद्भावना बनाये रखने का संदेश भी दिया।

बताते चलें कि इस विद्यालय में क्रिसमस पार्टी का आयोजन हरेक वर्ष  क्रिसमस डे से पूर्व किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को वर्ग प्री-प्रेप से चौथी तक के सभी विद्यार्थियों के लिए क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने रंग - बिरंगी परिधानों में सज - धज कर तो कुछ विद्यार्थी सांता क्लाज़ के वेश - भूषा में एक -दूसरे के बीच गिफ्ट डाँटते दिखे।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा,जूनियर संत पॉल स्कूल की प्राचार्या वीणा वर्मा एवं संत पॉल स्कूल की प्राचार्या आराधन वर्मा ने सांता बने नन्हे बच्चों के साथ केक काटकर सभी विद्यार्थियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए ईशू के संदेशों को बताया। तत्पश्चात नन्हें छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जिंगल बेल, मुकाबला- मुकाबला..., गुलाबी सरारा ..., गजबन पानी..., मुझे माफ करना... एकल गान पर विराज कपूर, अक्षत, श्रेयांस, आदित्य, हिमांशु, अर्पित, मानिक, सूरज, उत्तम, मयंक, सार्थक, संकल्प, अंशिका, पारूल, अनन्या, दीक्षा, पूर्वी, त्रिशा, श्री, वंदिता, अराध्या साहू, तन्नू, दर्पण, अपूर्वी, शिविका, अराध्या पांडेय, जया, स्वर्णिका,  श्वेता, सृष्टि, सोनाक्षी, इशिता, रिद्धि, अनमोल, अर्शिका, साक्षी, वात्सल्य, आदिश्री, श्रेया, सुप्रिया, अनुष्का, श्रद्धा एवं अद्विका ने कई फ़िल्मी गानों एवं धून पर मनमोहक डांस कर सभी को खूब लुभाया। धन्यवाद ज्ञापन संत पॉल स्कूल की प्राचार्या आराधन वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network