रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अप्रैल 2021 : सासाराम। मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए जिले के पांच टॉप विद्यार्थियों को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार में मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। डीएम ने इस दौरान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, उपहार एवं पुस्तकें प्रदान की। विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए डीएम ने कहा कि सच्ची लगन एवं कठिन परिश्रम के बदौलत आप अपने बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी विषयों को रटने के बजाए उसे अच्छे तरीके से समझ कर पढ़ें। जिससे जीवन के हर कदम पर आपको सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा विद्यार्थियों को सामाजिक एवं सामान्य ज्ञान में भी रूचि लेनी चाहिए। ताकि आपके व्यक्तित्व एवं ज्ञान में और निखार आ सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता को भी शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया। डीएम से सम्मानित होकर विद्यार्थियों में भी काफी खुशी दिखी तथा उनका मनोबल सातवें आसमान पर जा पहुंचा। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में बिहार टापर दिनारा के संदीप कुमार, सातवें स्थान पर रहे आकाश कुमार, आठवें स्थान पर रहे शिवानंद चौबे, दसवें स्थान पर रहे बीनू कुमारी एवं गुलाम कामिल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network