रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : पटना,03 मार्च। बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को यहां बैठक में राज्य में स्थापित अनुदानित 703 हाई स्कूल और 549 इंटर कॉलेजों को तीन साल के अनुदान के लिए 842 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। जल्द ही शिक्षा विभाग यह राशि संस्थानों को जारी करेगा। इस राशि से राज्य के करीब 19 हजार शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान हो सकेगा। मालूम हो कि वर्ष 2015-17 से अनुदान बकाया है।वित्तरहित कॉलेजों व स्कूलों को हर साल रिजल्ट के आधार पर अनुदान मिलता है। राशि अब सीधे संस्थानों के बैंक खाते में जाएगी।

प्रति विद्यार्थी किसे कितना अनुदान श्रेणी डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज हाईस्कूल
प्रथम 8500 4500 3500
द्वितीय 8000 4000 3000
तृतीय 7500 3500 2500
(प्रति छात्रा 200 रुपए अतिरिक्त मिलता है) अनुदान की राशि सिर्फ वेतन पर ही खर्च होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network