रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 अगस्त 2021 : अंकित कुमार, पिता-अजीत कुमार सिंह (+2 शिक्षक) माता काजल किरण (+2 शिक्षिका) ग्राम व प्रखंड-चरपोखरी,जिला भोजपुर(आरा) के निवासी हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डेहरी के जेम्स मिशन स्कूल से किया है। इसके बाद इंटर की पढ़ाई सनबीम एकेडमी बनारस से किया। ये कॉमन लॉ टेस्ट ऑल पूरे बिहार में 31 वां रैकं तथा ऑल इंडिया में 301वा रैंक प्राप्त किये हैं।

ये ग्राम-बलिगावा,प्रखंड नोखा के निवासी युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता मंटुे यादव के रिश्ते में सगा भगिना लगते हैं। अंकित कुमार की शुरूआती पढ़ाई मंटू यादव के निजी आवास सासाराम स्थित फैजलगंज में हुआ है।इस सफलता का श्रेय ये अपने सबसे बडे मामा युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता मंटू यादव व अपने माता-पिता तथा शिक्षक एवं दोस्तों को देते हैं। हलाकि इनका चयन फिछले वर्ष भी हुआ था। परन्तु कुछ शारीरिक स्वास्थ्य समस्या हो जाने के करण एडमिशन नही ले सके। परन्तु इस बार उससे भी काफी अच्छा रैकं लाकर टापरो के सुची मे जगह बनाये है। ये इस बार देश के किसी भी प्रतिष्टित युनिवर्सिटी मे एडमिशन लेकर आगे की पढाई करेंगे।

बताते चले कि अंकित कुमार शुरू से ही पढने-लिखने मे काफी तेज तराज व मृदुभाषी तथा सहनशील,एवं काफी होनहार छात्र मे से एक थे। ये जिस जेम्स मिशन स्कुल मे पढे है। उसमे भी स्कुल के टॅपर रहे है। इनका लक्ष्य आगे भविष्य में जज बनकर देश सेवा करने का है। इनके इस उपलब्धि पर इनके दादा बालेश्वर सिंह फुले नही समा रहे है, खुशी मे मिठाइयां बाट रहे है। इनके चीर परिचितो का बधाइयाँ और शुभकामनाएं देने वालो का ताता लगा है। जिसमे चरपोखरी प्रखंड प्रमुख बौध नारायन उर्फ धर्मेन्द्र कुमार,अजित सिहं,बालेश्वर सिहं,बिपी सिहं,स्थानीय अगियाव विधान सभा के विधायक सह इनका करिबी दोस्त विधायक मनोज मंजील,मधुर यादव, पिन्टु यादव नवनीत किशोर सिंह, नवल किशोर, अभीषेक कुमार सिहं,शुगी सिहं,आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network