बिक्रमगंज । प्रखंड में चुनाव के बाद समर्थकों के द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों के जिताने की चर्चा धीरे धीरे कुंद पड़ रही थी कि शनिवार को सायं एक्जिट पोल ने राजनीतिक चर्चाओं का बाजार तेज कर दिया । बिक्रमगंज एवं काराकाट बाजार में दुकानों , कार्यलयों आदि जगहों पर सरकार बनाने पर एक्जिट पोल पर जमकर बहस कर रहे थे । एक्जिट पोल में महागठबंधन के बढत दिखाये जाने पर राजद समर्थक जहाँ उत्साहित नजर आ रहे थे। वहीं एक्जिट पोल के आंकड़े को देखकर राजग समर्थक निराश होने के वावजूद मतगणना का इन्तजार करने के लिए कह रहे थे । राजग गठबंधन के समर्थक मतगणना में बहुमत की दावा करने से चुक नहीं रहे थे। महागठबंधन के समर्थक एवं नेता अपने विजय को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे । एक्जिट पोल के आंकड़े पर चर्चा के बाद अंत में काराकाट विधान सभा चुनाव पर चर्चा टीक गई । भाजपा एवं महागठबंधन के समर्थक अपने अपने उम्मीदवार के जीत के दावे करते हुए जोर जोर बहस करने लगे । काराकाट विधान सभा में एनडीए एवं महागठबंधन मे कांटे की टक्कर माना जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network