डीएम ने की शांति समिति की बैठक, तैयारियों की समीक्षा
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 अक्टूबर 2023 : सासाराम : समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विशेष समन्वय बैठक और जिला शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, डिहरी व बिक्रमगंज सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निरंतर भ्रमणशील रहकर संवेदनशील जगहों में विधी व्यवस्था के संधारण करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने नगर निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों और सभी बीडीओ व सीओ से पृथक -पृथक उनके क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों व पूजा पंडालों के समीप साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, लाइटिंग, पीने के पानी का पर्याप्त प्रबंध की तैयारी की समीक्षा कर कई निर्देश दिया. इस क्रम में डीएम ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों व नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई लाइटिंग, भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट आदि आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया. आवश्यकता अनुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों से सहयोग और समन्वय प्राप्त करने का भी निर्देश दिया. वहीं नगर क्षेत्र में मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव के संबंध में नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा की जारी कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की गई. जिसके बाद डीएम ने अधिकारियों को सभी क्षेत्रों में पूजा समितियां के साथ बेहतर समन्वय का निर्देश दिया. पूजा पंडालों में भी पर्याप्त लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरा, पेय जल आदि का प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारी को निर्देश दिया.