



एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 जून 2022 : मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एक और नया भूचाल आ गया है। दरअसल, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है बीजेपी और एकनाथ शिंद गुट के बीच गठबंधन हुआ है और एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद से ही यह माना जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के नए सीएम होंगे, लेकिन तमाम अटकलों को गलत साबित करते हुए बीजेपी ने सीएम का पद एकनाथ शिंदे को दिया है।
