आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2024 : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग भड़की। हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली खेल रहे थे।
4 लोग इंदौर रेफर
मंदिर में आग लगते ही भगदड़ मच गई. हादसे के फौरन बाद अस्पताल से एंबुलेंस बुलाई गई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां पर चार लोग गंभीर पाए गए. इन लोगों को इंदौर रेफर किया गया. बाकी बचे लोगों का यहीं के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसलिए भड़की आग
जानकारी के मुताबिक आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग भड़की. हादसे के वक्त मंदिर में हजारों की तादाद श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे. बताया जाता है कि गर्भगृह में पुजारी आरती कर रहे थे, तभी उनके ऊपर किसी ने गुलाल डाला. इसके बाद आग भड़की. बताया जाता है कि गुलाल में कोई ऐसा केमिकल थी जिसकी वजह से आग भड़की.