
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 अक्टूबर 2023 : सासाराम : कल्याणकारी योजनायें व समस्याओं का निदान के लिए अब जिला प्रशासन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन करेगा. जिसमें लोगों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निदान किया जायेगा. इस शिविर को सफल संचालन और क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिलेभर के अधिकारियों (जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी) के साथ वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक किया. जिसके बाद डीएम ने उक्त जनकल्याण शिविर से संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया.

बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं. इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मूलभूत सरकारी सेवाओं, योजनाओं से आच्छादित किए जाने के संबंध में आम जनों से शिकायत और सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. जिसे देखते हुए अधिक से अधिक महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं से आम जनों को आच्छादित करने, जन शिकायतों को दूर कर को लेकर अब सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाने का निणर्य लिया गया है. उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले इस जन कल्याण शिविर में जिला स्तर से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों की सहभागिता होगी और प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित किया जाएगा. जनकल्याण शिविर में आम जनों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध किया जायेगा।
