आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2024 : पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद में डूबे लोगों का साथ छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और उनके नेतृत्व में गठित राज्य की 5 वीं एनडीए सरकार को शुभकामनाएँ दीं। श्री मोदी ने कहा कि नई सरकार बनने के साथ बिहार को 15 महीनों के राहु-काल से मुक्ति मिली और 2020 के जनादेश का सम्मान हुआ। उन्होंने आशा प्रकट की भाजपा की सकारात्मक संगत में लौट कर नीतीश कुमार 2005 की तरह सुशासन ( गुड गवर्नेंस) के नये प्रतिमान स्थापति करेंगे, डबल इंजन सरकार से विकास को गति देंगे, केंद्र से टकराव की प्रवृत्ति समाप्त करेंगे, बालू-शराब माफिया पर शिकंजा कसेंगे और सामान्य व्यवयायी से लेकर बड़े निवेशकों तक में सुरक्षा का विश्वास जगाने में सफल होंगे।