राज्यपाल के संबोधन से शुरुआत के बाद नीतीश पेश करेंगे विश्वास मत का प्रस्ताव
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 जनवरी 2024 : पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत 10 फरवरी को होगी। विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण(पारंपरिक संबोधन) के बाद बजट सत्र के पहले दिन नौवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार की राजग सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. उसके पहले राजद से संबंधित अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस का निष्पादन होगा। भाजपा के नंद किशोर यादव ने यह पहल विधानसभाध्यक्ष को हटाने हेतु भाजपा-हम के समर्थन-सहयोग से बनी नीतीश सरकार के बनते ही की है। आसार है कि विधानसभाध्यक्ष सदन में नोटिस आने के पहले ही इस्तीफा कर देगे। बजट सत्र में कुल 12 कार्य दिवस होंगे. संसदीय विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा।