लालू-नीतीश को जोड़ी पर निशाना, लालू ऐक्टिव-नीतीश एनैक्टिव
अमित शाह को गदा भेंट कर और मखाना का माला पहनाकर किया गया स्वागत केन्द्रीय गृ राज्य मंत्री वित्यानं राय गरजे- रामचरितमानस का और भगवान श्रीरा का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त, ऐसे लोगों की छाती पर मूंग रगड होगा विरोध अमित शाह नीतीश से ज्यादा लालू पर बोला हमला बिहार में दूसरा एम्स दरभंगा में निर्माण में नीतीश सरकार के अडचन पर बरसे अमित शाह
सभी 40 सीटें जीतकर फिर मोदी की सरकार बनेगी, झंझारपुर में गरजे शाह.

मधुबनी जिले के झंझारपुर में मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत बिहार बीजेनपी के तमाम बड़े नेता मौजूद दिखे। झंझारपुर के ललित ग्राम कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, कुछ दिनों पहले बिहार में लालू और नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया कि रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी लेकिन आपने न केवल विरोध किया, बल्कि उनके होश ठिकाने लगा दिया. मिथिलांचल की धरती को मैं प्रणाम करता हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर बीजेपी सभी 40 सीटों पर जीत हासिल होगी.

अमित शाह ने आगे कहा, इस देश में जो घमंडी गठबंधन के लोग और बिहार में जो लठबंधन के साथी बने हैं इसको उखाड़ कर फेंकने का काम इस झंझारपुर से करेंगे, पूरी भारतीय जनता पार्टी और बिहार की जनता आदरणीय नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है. जब तक हम गठबंधन में थे एक तरफा प्यार करते थे आज नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भाजपा है नीतीश कुमार जी को एक तरफा दुश्मनी भी देखनी पड़ेगी.

अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है। हर रोज़ बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं… रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है, नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है:झंझारपुर में अमित शाह का चुनावी शंखनाद, 2024 में सभी 40 लोकसभा सीट एनडीए को देने का आह्वान लालू-नीतीश को जोड़ी पर निशाना, लालू ऐक्टिव-नीतीश एनैक्टिवसभी 40 सीटें जीतकर फिर मोदी की सरकार बनेगी, झंझारपुर में गरजे शाह. मधुबनी जिले के झंझारपुर में मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद दिखे।

झंझारपुर के ललित ग्राम कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, कुछ दिनों पहले बिहार में लालू और नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया कि रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी लेकिन आपने न केवल विरोध किया, बल्कि उनके होश ठिकाने लगा दिया. मिथिलांचल की धरती को मैं प्रणाम करता हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर बीजेपी सभी 40 सीटों पर जीत हासिल होगी.

अमित शाह ने आगे कहा, इस देश में जो घमंडी गठबंधन के लोग और बिहार में जो लठबंधन के साथी बने हैं इसको उखाड़ कर फेंकने का काम इस झंझारपुर से करेंगे, पूरी भारतीय जनता पार्टी और बिहार की जनता आदरणीय नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है. जब तक हम गठबंधन में थे एक तरफा प्यार करते थे आज नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भाजपा है नीतीश कुमार जी को एक तरफा दुश्मनी भी देखनी पड़ेगी.
अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है। हर रोज़ बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं… रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है, नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है:
