आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 मार्च 2024 : जदयू अध्यक्ष एवं सीएम नीतीश कुमार ने 18वीं लोकसभा के चुनाव में अपने  4 सीटिंग सासंदों को बेटिकट करने के साथ  सभी 16 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।अधिसंख्य पुराने चेहरों को सीटिंग-गेटिंग कर पिछले चुनाव की तरह 16 सीटों पर जीत  दुहराने का दांव लगाने की रणपीति अपनाई है। NDA में सीट शेयरिंग के तहत जदयू के खाते में जो 16 सीटें आयीं हैं उसके लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। केवल तीन लोकसभा क्षेत्रों में जदयू ने अपने प्रत्याशी बदले हैं।  सीवान से कविता सिंह की जगह अब विजयलक्ष्मी जदयू के टिकट पर मैदान में होंगी। वह जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी हैं। वहीं, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू की जगह देवेश चंद्र ठाकुर जदयू के उम्मीदवार होंगे।

किशनगंज से जदयू ने इस बार मुजाहिद आलम को अपनी पार्टी से टिकट देने का फैसला किया है। वहीं सीट शेयरिंग के तहत जदयू के खाते में आयी शिवहर सीट से जदयू की टिकट पर लवली आनंद चुनाव मैदान में होंगी। अभी यह सूची आधिकारिक नहीं है संभावित नाम है।

भागलपुर– अजय कुमार मंडल, बांका– गिरधारी यादव, गोपालगंज– डॉ. आलोक कुमार सुमन, जहानाबाद– चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, झंझारपुर– रामप्रीत मंडल, कटिहार– दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा– दिनेशचंद्र यादव, मुंगेर– राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नालंदा– कौशलेंद्र, पूर्णिया– संतोष कुशवाहा, सुपौल– दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर– सुनील कुमार

आधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों के नाम एनडीए एक साथ घोषित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network