
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 मार्च 2023 : पटना : मीठापुर स्थित कबीर साईं मंदिर प्रांगण में शनिवार को साप्ताहिक सत्संग के दौरान एक से बढ़कर एक साईं भजनों की गंगा बही। इसके बाद भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपस में होली खेली। महंत ब्रजेश मुनी महाराज के सानिध्य में हुए इस आयोजन के दौरान फूलों की होली हुई। इस दौरान होली खेलत संत सुजान आत्म राम से भजन समेत कई अन्य भजनों पर श्रद्धालु महिलाएं खूब झूमीं। इससे पहले सभी भक्तों ने सद्गुरु कबीर व साईं बाबा की पूजा अर्चना की और उनके चरणों में रंग बिरंगे फूल चढ़ाएं। महंत ब्रजेश मुनि ने कहा कि होली रंग का त्यौहार है यह त्योहार हमें हर समाज के साथ मिल जुल कर रहना सिखाता है। कबीर साहेब और साई बाबा ने भी मानवता के कल्याण के लिए सभी को मिलजुलकर रहने की सीख दी। दोनों को मानने वाले को भी इसी भाव से होली का त्योहार मनाना चाहिए। , इस अवसर पर रूबी देवी, किरण देवी, उषा देवी, दुलारी, आदि ने कबीर साई के भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बनाया
