
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 मार्च 2023 : पटना । आरा से पूर्व सांसद मीना सिंह ने जनता दल यूनाइटेड को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने में ईमानदारी से पूरा योगदान दिया, जहां भी पार्टी को जिस तरह से भी ज़रूरत पड़ी वो मजबूती से खड़ी रहीं. लेकिन, पार्टी लगातार उनको नजरअंदाज करती रही. उन्होंने कहा कि अब उनके लिए जदयू में काम करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि अब जेडीयू अपनी नीतियों और सिद्धांतों से भटक चुकी है. तेजस्वी यादव सेपार्टी की दोस्ती और कानून व्यवस्था की गिरती हालत के कारण पार्टी छोड़ने का ऐलान किया गया है।

