
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2023 : नोखा। ग्रीष्मावकाश में कक्षा 6 एवं 7 के कमजोर बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जाना हैं । इस आशय का पत्र बिहार सरकार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री दीपक कुमार सिंह ने पत्रांक 358, दिनांक 12.5.2023 के माध्यम से जारी की है। शुक्रवार को प्रखंड नोखा के सभी प्रधानाध्यापकों की इस हेतु बैठक प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में आहुत की गई । बैठक में समर कैम्प क्या? क्यों?और कैसे?पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात कक्षा 6 एवं 7 के सभी बच्चों को टेस्टिंग टूल्स से दक्षता जांच कर प्रतिवेदन 22.5.23 तक जमा करने को टास्क दिया गया। समर कैम्प से संबंधित सभी जानकारी राम नारायण सिंह, केआरपी सह नोडल प्रभारी नोखा द्वारा दिया गया। बैठक में तेजाम्मुल हक, एकाउंटेंट,अवध बिहारी चौधरी सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
